Hindi Hymn

उसके नाम की महिमा


क्रूस ही के पास जहां ख़ून बहा
दब के गुनाहों से मैं गया
ख़ून में वहां यह दिल साफ हुआ


Ref
उसकी हो तारीफ उसकी हो तारीफ
ख़ून में वहां यह दिल साफ हुआ
उसकी हो तारीफ


दूर हैं गुनाह मेरे बिल यकीन
दिल में अब येसु है तख्त नशीन
क्रूस का ही गीत मुझको शीरीन


क्रूस का वह चश्मा है बेश बहा
खुश हूं कि मैं उसके पास आया
खूब मुझको येसु ने साफ किया


आ देख यह चश्मा है साफ शपफाफ
आ ताकि हों तेरे गुनाह मुआफ
आ इस वक्त अभी हो तू साफ

 


ऐ छोटे शहर बेथलहम


ऐ छोटे शहर बैतलहम
तू कैसा है खामोश
आसमान पर तारे रोशन हैं
तू ख्वाब में क्यों मदहोश?
पर तेरे तारीक कूचों में
नूर है नमूदार
कदीम ज़मानों की उम्मीद
आज तुझ में है आशा.


मसीह मुज्जसम हुआ है
इंसान गमगीन मत हो
सब आओ मिलकर देखो
इस अजीब मुहब्बत को
फरिश्ते बरबत लेकर
सिताइश गाते हैं
खुदा की हम्द और सुलह का
वह गीत सुनाते हैं.


खामोशी में एक बेश बहा
बख्शीश है नमूदार
आसमानी बरकतों का अब
हर दिल में है इज़हार
हर आजिजा दिल में यीशु तू दाखिल होता है
और ताइब गुनहगार को भी
कबूल तू करता है.


ऐ बैतलहम के बच्चे पाक
हमारे बीच में आ
फरोतन दिल में जाहिर हो
नेक दिली कर अता
पैगाम फरिश्ते देते
खुदा से हुआ मेल
आ अब हममें सकूनत कर तू
ऐ इम्मानुएल.

 


दिल के दाग को धोवे कौन


दिल के दाग को धोवे कौन?
लहू जो कि क्रूस से जारीः
मरे मर्ज को खोवे कौन!
लहू जो कि क्रूस से जारी।


बचना
वह चश्मा है मामूर,
दाग दिल के करता दूर,
है मुझको फिर मंजूर
लहू जो कि क्रूस से जारी।


मेरे मर्ज़ का शाफ़ी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मुआफ़ी को वह काफी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी।


वह है मेरे कर्ज़ का दाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह मेरा खास इनाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी।


दुःख तकलीफ़ में है पनाह,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह है मेरे घर की राह,
लहू जो कि क्रूस से जारी।