Hindi Hymn

उसके नाम की महिमा


क्रूस ही के पास जहां ख़ून बहा
दब के गुनाहों से मैं गया
ख़ून में वहां यह दिल साफ हुआ


Ref
उसकी हो तारीफ उसकी हो तारीफ
ख़ून में वहां यह दिल साफ हुआ
उसकी हो तारीफ


दूर हैं गुनाह मेरे बिल यकीन
दिल में अब येसु है तख्त नशीन
क्रूस का ही गीत मुझको शीरीन


क्रूस का वह चश्मा है बेश बहा
खुश हूं कि मैं उसके पास आया
खूब मुझको येसु ने साफ किया


आ देख यह चश्मा है साफ शपफाफ
आ ताकि हों तेरे गुनाह मुआफ
आ इस वक्त अभी हो तू साफ

 


दिल के दाग को धोवे कौन


दिल के दाग को धोवे कौन?
लहू जो कि क्रूस से जारीः
मरे मर्ज को खोवे कौन!
लहू जो कि क्रूस से जारी।


बचना
वह चश्मा है मामूर,
दाग दिल के करता दूर,
है मुझको फिर मंजूर
लहू जो कि क्रूस से जारी।


मेरे मर्ज़ का शाफ़ी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मुआफ़ी को वह काफी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी।


वह है मेरे कर्ज़ का दाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह मेरा खास इनाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी।


दुःख तकलीफ़ में है पनाह,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह है मेरे घर की राह,
लहू जो कि क्रूस से जारी।

 


दूत सेना स्वर्ग से उतर के


1. दूत सेना स्वर्ग से उतर के
मीठा भजन क्‍यों गाती है?
किस लिए इतनी खुशी से
यह स्तुतिगान सुनाती है?


Ref
री० ग्लोरिया इन एकसेलसिस देओ।
ग्लोरिया इन एकसेलसिस देओ।


2. त्राणकर्ता स्वर्ग से उतर के
बेतलेहेम में पैदा हआ।
इसलिए दूत सेना मिलके
यों गाती है उसकी दया।


3. हे भाइयो, खूब आनन्द करके
बालक के पास तुम भी चलो।
और प्रेम से यह गीत सुना के
परमेश्वर की स्तुति करो।


4. हे येसु प्रभु हमारे,
खूब खुशी से हम आते हैं।
हमलोग भी दूतों से मिलके
सारे दिल से यों गाते हैं।