Hindi Gospel Song

Yeshu, Sarva Naamo May Sreshtha Naam


यीशु सर्व नामों में श्रेष्ठ नाम


Yeshu, Sarva naamo may sreshtha naam
Sunder uddharak Mahimamaye prabhu
Emmanuel Parmeshwar hay saath
Dhanya uddharak
Jeevit vachan

 


प्रभु तेरा नाम है महान


प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरी स्तुति मैं गाउँ
प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरी स्तुति मैं गाउँ


Chorus
तू आया स्वर्ग से धरती पर
मुझको राह दिखाने को
धरती से क्रूस पर
मेरा कर्ज चुकाने को
क्रूस से कब्र मे
कब्र से आसमाँ
प्रभु तेरा नाम है महान!!!

 


मेरे मन तु सदा कहता रहे


Chorus
मेरे मन तु सदा कहता रहे
प्रभु ही धन्य है
दिल की गहराई से आराधना
उस पवित्र की करे


Verse1
सूरज उगता है
एक नया दिन खिलता है
समय फिर है तेरे गीत गाने का
जहाँ पर मैं रहता और जहाँ से मैं गुजरता हूँ
दिन ढलने पर गाता रहूँ तेरे गीत


Verse2
प्रेम में धनी और धीरज से भरा
तेरा नाम है महान करुणा मिधान
सारी भलाई के लिए मैं गाता हूँ तेरे गीत
हज़ार कारण ढूंढता दिल है मेरा


Verse3
और उस दिन में जब मैं बलहीन जाऊँ
अंत करीब हो समय आ गया
फिर भी मेरा प्राण तेरी स्तुति गायें हरदम
कई हज़ार और हज़ारों साल