प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरी स्तुति मैं गाउँ
प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरी स्तुति मैं गाउँ
Chorus
तू आया स्वर्ग से धरती पर
मुझको राह दिखाने को
धरती से क्रूस पर
मेरा कर्ज चुकाने को
क्रूस से कब्र मे
कब्र से आसमाँ
प्रभु तेरा नाम है महान!!!
मेरे मन तु सदा कहता रहे
Chorus
मेरे मन तु सदा कहता रहे
प्रभु ही धन्य है
दिल की गहराई से आराधना
उस पवित्र की करे
Verse1
सूरज उगता है
एक नया दिन खिलता है
समय फिर है तेरे गीत गाने का
जहाँ पर मैं रहता और जहाँ से मैं गुजरता हूँ
दिन ढलने पर गाता रहूँ तेरे गीत
Verse2
प्रेम में धनी और धीरज से भरा
तेरा नाम है महान करुणा मिधान
सारी भलाई के लिए मैं गाता हूँ तेरे गीत
हज़ार कारण ढूंढता दिल है मेरा
Verse3
और उस दिन में जब मैं बलहीन जाऊँ
अंत करीब हो समय आ गया
फिर भी मेरा प्राण तेरी स्तुति गायें हरदम
कई हज़ार और हज़ारों साल
यीशू के पीछे मैं चलने लगा
यीशु के पीछे मैं चलने लगा,
यीशु के पीछे मैं चलने लगा
यीशु के पीछे मैं चलने लगा
न लौटूंगा, न लौटूंगा
संसार को छोड़कर सलीब को लेकर,
संसार को छोड़कर सलीब को लेकर
संसार को छोड़कर सलीब को लेकर
न लौटूंगा, न लौटूंगा
गर कोई मेरे साथ न आए,V
गर कोई मेरे साथ न आए;V
गर कोई मेरे साथ न आए
न लौटूंगा, न लौटूंगा
अगर मैं उसका इन्कार न करूँ,
अगर मैं उसका इन्कार न करूँV
अगर मैं उसका इन्कार न करूँ
ताज पाऊँगा, ताज पाऊँगा
Yishu ke pichhe main chalane laga
Yishu ke pichhe main chalane laga
Yishu ke pichhe main chalane lagaV
N lautuanga na lautuanga
Sansar ko chhodakar salib ko lekar
Sansar ko chhodakar salib ko lekar
Sansar ko chhodakar salib ko lekar
N lautuanga na lautuanga।
Gar koi mere sath na ave
Gar koi mere sath na ave
Gar koi mere sath na ave
N lautuanga na lautuanga
Agar main uska inkar na karuan
Agar main uska inkar na karuan
Agar main uska inkar na karuan
Taj pauga taj pauga